बदलते मौसम के बीच भगवान बदरी विशाल के कपाट खोलने की तैयारी तेज संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ मंदिर के बाहरी परिसर को किया गया सेनेटाइज,नगर पंचायत ने पुलिस,BRO,देवस्थान बोर्ड कर्मियों को बांटे सेंनेटाईजर और मास्क - भू -बैकुंठ धाम बदरीनाथ में खराब मौसम और लगातार हो रही बर्फबारी के बीच मंदिर परिसर बिजली की रोशनी से जगमगा उठा है।देवस्थान बोर्ड के कर्मियों का पहला एडवांस दल नगर बदरी पूरी में व्यवस्था सुचारु करने में जुटा है।वही नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा चुनौती पूर्ण ढंग से बदरीनाथ मंदिर सहित पूरे धाम को पूरी तरह सेनेटाइज कर दिया गया है।गौरतलब है की आगामी 15 मई को खुलने है बदरीनाथ धाम के कपाट, वही बदरीनाथ धाम में कपाट खोलने की तैयारियां जोरों पर है। बद्रीनाथ के कपाट अब 15 मई को खुलने जा रहे हैं और यात्रा तैयारियों के बीच बद्रीनाथ मंदिर तप्त कुंड सहित पूरे बद्रीनाथ धाम को सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है। पूरे बदरी पूरी को कोरोना संक्रामक महामारी से दूर रखने के बावत नगर पंचायत बदरीनाथ के पास बड़ी चुनौती है,फिर भी नगर पंचायत कर्मी विषम परिस्थिति में खराब मौसम के बीच धाम को सेनेटाईज करने में जूटे है। और मंदिर परिसर को सेनेटाइज करने का पहले चरण का काम पूरा हो चुका है।अभी बद्रीनाथ के सड़क मार्ग सी लेकर धाम के आसपास जगह जगह हिमखंड पड़े हुए हैं,मुख्य बाजार और आस्था पथ पर अभी भी बीच रास्तों पर काफी बर्फ सड़क पर है लेकिन आवाजाही हेतु मंदिर तक मार्ग साफ किया जा चुका है, बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है ईओ बदरीनाथ बद्रीनाथ धाम को सेनेटाइज का का काम भी शूरु हो गया है ,बद्रीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया की नगर पंचायत की पूरी टीम मंदिर परिसर को सेनिटाइज करने और धाम में साफ सफाई पर जुट गई है।नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा धाम में कार्यरत देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों, बी0आर0ओ0 की लेबर को  मास्क, सेनिटाइजर भी वितरित किये गये हैं।