जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के आदेश पर ट्रस्ट ने पीएम केयर फंड में पांच लाख दान - संजय कुंवर जोशीमठ

ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम हिमालय न्यास के मुख्य ट्रस्टी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश पर न्यास नें पी०एम०केयर फंड मैं दिया 5लाख रुपये का अंशदान, 
संजय कुँवर जोशीमठ, 
कोरोना संकट की इस घडी में अब साधु संत समाज भी खुले तौर पर प्रधान मंत्री राहत कोष में देश हित के लिए अंशदान देने लगे है, देश में इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप है, ऐसे में इस संकट की घडी में पूरे देश वासियों को आपसी भाई चारे और सोहार्द पूर्ण तरीके से एकजुट होकर कार्य करने चाहिए,ये वक्तव्य जगतगुरु स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के निजी सचिव ब्रह्माचारी सुबुद्धानंद द्वारा महाराज जी के ट्रस्ट द्वारा पीएम केयर फंड में अंश दान देने की सूचना बावत देश के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में लिखे है,पत्र में लिखा है कि न्यास के मुख्य ट्रस्टी पूज्य शंकराचार्य के आदेश पर 500000पांच लाख रुपये का चैक अग्रेषित किया जा रहा है,जिसकी चैक संख्या 007601है,सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा ज्योतेश्वर जिला नरसिंहपुर(म०प्र०) है,