कोरोना संकट : चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मजदूरों का मेडिकल परीक्षण - पहाड़ रफ्तार

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में निवासरत सभी मजदूरों/श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीमें जिले के विभिन्न स्थानों पर निवासरत श्रमिकों का तेजी से स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। मेडिकल टीमों ने शुक्रवार को 126 तथा शनिवार को 138 श्रमिकों की स्क्रीनिंग की।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केके सिंह ने बताया जनपद में रह रहे मजदूरों/श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अलग से मोबाइल चिकित्सा टीमें बनाई गई है। विगत शुक्रवार को मेडिकल टीमों ने दशोली ब्लाक के चमोली, झूलाबगड, मायापुर, घाट ब्लाक के लाखी, थराली ब्लाक के लोल्टी, नारायणबगड के मींग स्थानों पर टेन्टों में निवास कर रहे 126 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि शनिवार को दशोली ब्लाक के चमोली, हिलेरी पार्क, मायापुर, सम्भाव आश्रम मायापुर तथा घाट ब्लाक के तेफना स्थित हिम ऊर्जा कंपनी में निवासरत 138 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी श्रमिकों/मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पूरी कार्ययोजना बनाई गई है तथा इस कार्य हेतु स्पेशल मेडिकल टीमें भी गठित की गई है, जो श्रमिकों के निवास स्थान पर जाकर उनका मेडिकल जाॅच कर रही है। उन्होंने बताया कि दशोली ब्लाक के विभिन्न स्थानों में 304, घाट ब्लाक में 75, जोशीमठ में 1064, कर्णप्रयाग में 235, थराली में 216, नारायणबगड में 452 तथा देवाल ब्लाक में 131 मजदूर/श्रमिक विभिन्न स्थानों पर टेन्ट काॅलोनियों में निवासरत है। इन सभी मजदूरों का चरणबद्व ढंग से मेडिकल जाॅच की जा रही है।