कोरोना संकट में लाॅकडाउन के चलते सीडीओ चमोली के व्यैक्तिक सहायक माधो सिंह गुसाई की सुपुत्री पूजा की शादी गोपेश्वर में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुई। रविवार को देहरादून से दुल्हा प्रदीप खत्री महज चार बारातियों को लेकर अपने ससुराल पहुॅचे। शादी में परिवार के दो चार मेहमानों के बीच ही वर बधु शादी की डोर में बंधे। इस दौरान दुल्हा, दुल्हन सहित परिजनों ने मास्क पहनकर सोसियल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया और कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश भी दिया।
दरअसल कोरोना संकट के चलते लाॅकडाउन में कई लोगों को मजबूरी में बिना शहनाई, धूमधाम के शादी करनी पड़ रही है क्योंकि वर वधु की कुंडली मिलान के दौरान ऐसी स्थितियां बनी है कि यदि इस मुहूर्त में शादी नही होती तो अगले दो या तीन साल बाद शादी का मुहूर्त मिलेगा। इसी कारण लोग कम मेहमानों और बिना शहनाई, धूमधाम के शादी करने पर विवश है।
कोरोना संकट : सादगी के साथ शादी संपन्न