निजमुला घाटी के सभी पंचायतों में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए प्रधानों द्वारा बीलिचिंग और मास्क का वितरण किया गया - पहाड़ रफ्तार

दशोली ब्लॉक के निजमुला घाटी के सभी 10 ग्राम पंचायत में आज गाड़ी ,सेनजीव,ब्यारा धार कुमाला,निजमुला,गौणा, दुरमी, पगना ,पाना इराणी,झिंझि गावों के लोगों के लिए कोविड -19 के निमित सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम प्रधानों के माध्यम से गावों को स्वच्छ रखने हेतु प्रत्येक गावों को 1से डेढ़ कुंतल बीलीचिंग दिया गया। चमोली प्रधान संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में दस्ताने और मास्क का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया। गाड़ी के प्रधान एवं युवा द्वारा सामग्री ली गई ,साथ ही ब्यारा एवं सैंजी के प्रधान श्रीमती माहेश्वरी देवी,बृजलाल,गौणा के प्रधान ,नरेंद्र रावत हुकुम बर्तवाल ,दुर्मि की प्रधान कविता देवी पूर्व प्रधान लक्ष्मण खाती कनिष्ठ प्रमुख माहेश्वरी देवी,पगना की पूर्व प्रधान बेषाकी देवी ,आदि उपस्थित रहे।