पर्यावरण मित्र जोशीमठ द्वारा सभी वार्डों में युद्धस्तर पर सफाई अभियान किया जा रहा - संजय कुंवर जोशीमठ

नगर में कोरोना अलर्ट को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच निर्मल नगर पालिका जोशीमठ के पर्यावरण मित्र कोरोना योद्धा नगर क्षेत्र के 9 वार्डों की साफ सफाई कार्य में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।पूरे नगर को सेनेटाईज करने के बाद पालिका के पर्यावरण मित्रों ने नगर के सभी आने - जाने वाले रास्तों,नालों,पैदल मार्गों की साफ सफाई का बीड़ा उठाया है।कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपर बाजार से पैदल औली मार्ग को पूरी तरह साफ स्वच्छ कर दिया गया है।नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा कोरोना वायरस COVID- 19 के संक्रमण से जोशीमठ के बचाव हेतु प्रतिदिन संक्रमनरोधी दवाओं के छिड़काव के साथसाथ वार्डो में प्रतिदिन विशेष स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा social distancing (सामाजिक दूरी) का पूर्ण पालन किया जा रहा है।