जोशीमठ: रविग्राम वासियों ने किया प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 2,21,000/- रु. का अंशदान -
सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ में रविग्राम द्वारा प्रधानमंत्री केयर्स फंड में समस्त ग्रामवासियों की ओर से दो लाख इक्कीस हजार रुपये का अंशदान किया गया। कोरोना वायरस(कोविड 19) के इस भयावह संक्रमण काल में जबकि भारत सहित पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में रविग्राम का यह आर्थिक योगदान अत्यन्त प्रशंसनीय है तथा अन्य कस्बों व गांवों के लिए भी प्रेरणादायक है। रविग्राम की ओर से सांस्कृतिक परिषद के माध्यम से उक्त राशि का बैंक चेक सभासद समीर डिमरी व समाजसेवी हरीश डिमरी ( पंचमी भाई )द्वारा उपजिलाधिकारी जोशीमठ को सौंपा गया। सभासद रविग्राम समीर डिंमरी ने इस पुनीत कार्य हेतु सभी युवा कार्यकर्ताओं, ग्राम वासियों के साथ -साथ देश- विदेशों में बसे अप्रवासी रविग्राम वासियों सहित सभी दान- दाताओं का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।
रविग्राम जोशीमठ के ग्रामवासियों द्वारा पीएम केयर फंड में दान दिए 2 लाख 21 हजार - संजय कुंवर जोशीमठ