जोशीमठ पुलिस कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर 25 जरूरतमंद परिवारों को वितरित की गयी खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत का सामान, निभाया मानवता का फर्ज - लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका पुलिस द्वारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है एवं जरुरतमंदों की हरसम्भव सहायता की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली जोशीमठ के पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक दिनेश रावत, कांस्टेबल गौरव कुमार एवं कांस्टेबल मुस्तकीम द्वारा थाना क्षेत्र मे निवास कर रहे ऐसे 25 परिवारों को चिन्हित किया गया जो लॉक डाउन के दौरान खुद के परिवार के लिये खाद्य सामग्री जुटाने में असमर्थ थे एंव पुलिस कर्मियों द्वारा सभी 25 परिवारों को घर-घर जाकर राशन एवं जरूरत का सामना वितरित कर मानवता का फर्ज निभाया गया एंव भविष्य में भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचित करने हेतु कहा गया। पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये इस कार्य की स्थानिया लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है।
सराहनीय : जोशीमठ पुलिस जरूरतमंदों को घर - घर जाकर बांट रही है खाद्य सामग्री - संजय कुंवर जोशीमठ