- चमोली जिले में कोरोना का पहला मामला पॉजिटिव आने से लोगों में हड़कंप मच गया। कोरोना का पहला मामला सामने आने से ग्राम पंचायतें पहले से अधिक अलर्ट हो गए हैं। सीमांत चमोली जिले में दिल्ली से गैरसैण आया युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। युवक को जिला अस्पताल में आइसोलेशन किया गया है। कोरोना का पहला मामला सामने आने से ग्राम पंचायतें और अधिक अलर्ट हो गए हैं। दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मठ- झडेता के प्रधान संजय राणा ने बताया कि हमारे पंचायत में अभी तक अन्य राज्यों से कोई भी प्रवासी गांव नहीं आया है। यदि कोई प्रवासी गांव आता है तो उसे प्राथमिक विद्यालय में क्वारंनटीन जाएगा। साथ ही प्रधान ने संकट की इस घड़ी में पंचायत के सभी लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। और कोई भी बेवजह बाजार न जाएं। जरूरत पड़ने पर ही आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजार जाएं।
चमोली जिले में कोरोना की दस्तक के बाद पंचायतें अधिक अलर्ट हो गए हैं