चमोली में 640 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 203 की रिपोर्ट नेगेटिव और 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ दिन-रात जुटा हुआ है और इससे निपटने के लिए हर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है। गांव एवं सभी नगर क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई, डिसिन्फेक्टेन्ट दवाओं का रेग्यूलर छिडकाव और फागिंग करके सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। घर लौटे प्रवासी नागरिकों पर भी कडी निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल प्रतिदिन जाॅच के लिए भेजे जा रहे है। रविवार को 35 संदिग्ध व्यक्तियों को सैंपल भेजे गए जबकि 47 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले के लिए सबसे बडी राहत की बात है कि पिछले 7 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नही आया है। अभी तक कुल 640 सैंपल जाॅच के लिए भेजे जा चुके है। जिसमें से 203 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 11 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव आ चुकी है और 426 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।