चतुर्थ केदार श्री भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज प्रातः 6 बजे विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। पंच केदारओं में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट छह माह के लिए खोल दिए गए हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष बाबा के धाम में सीमित लोगों को ही अनुमति दी गई। जिसके चलते बाबा के दर्शन के लिए आम लोग व श्रद्धालु नहीं पहुंच पाए।