- ऊखीमठ : जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा की पहल पर हेल्पेज इण्डिया के चिकित्सकों की टीम द्वारा मदमहेश्वर घाटी के मनसूना व राऊलैक तथा कालीमठ घाटी के कालीमठ व कोटमा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लगभग 220 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चारों स्थानों पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़- चढ़ कर भागीदारी की तथा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी चिकित्सकों की टीमों व ग्रामीणों का सहयोग किया गया। हेल्पेज इण्डिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज राठौड़, डा0 सिमर प्रीत, भारत भूषण, ऋषभ के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मनसूना 32, राऊलैक, 38 , कालीमठ, 60 तथा कोटमा में लगभग 90 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी तथा बासी भोजन का सेवन न करने को कहा, चिकित्सकों ने ग्रामीणों को मास्क पहनने, अदरक की चाय का सेवन करने, काम के बाद झाक वाली साबुन से हाथ धोने व गर्म पानी प्रयोग करने की सलाह दी। चिकित्सकों ने ग्रामीण महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि गर्मीयों के सीजन में नौनिहालों की साफ - सफाई के बाद ही किसी बीमारी पर रोक लग सकती है। हेल्पेज इण्डिया के चिकित्सकों ने अवगत कराया कि चारों शिविरों में 80 प्रतिशत ग्रामीणो में सामान्य बीमारी जैसे खासी, जुकाम, वदन दर्द के लक्षण पाये गये हैं जबकि 20 प्रतिशत ग्रामीणों को उचित ईलाज करने की आवश्यकता है! उन्होंने बताया कि अधिकांश घरेलू महिलाओं में लापरवाही के कारण मामूली सी बीमारी जन्म लेती है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में प्रधान कविल्ठा अरविंद रावत, कोटमा राजेश्वरी सती, क्षेपस सोमेश्वरी भटट्, राकेश राणा, ओम प्रकाश भटट्, प्रमोद रावत, आशु राणा, राजेन्द्र रावत, शेखर भटट्, विपिन भटट् सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया गया।
हेल्पेज इंडिया के चिकित्सा टीम ने मद्महेश्वर और कालीमठ घाटी में निःशुल्क शिविर में 220 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ