केंद्र सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर केंदीय मंत्री निशंक ने बदरी - केदार धामों की ऑनलाइन पूजा कर विश्व शांति की कामना की!- लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ - केन्द्र सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने बदरीनाथ , केदारनाथ, तुंगनाथ व मदमहेश्वर धामों में एक घण्टे आनलाइन पूजा कर विश्व शान्ति की कामना की, जानकारी देते हुए पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से बद्रीनाथ धाम में मुख्य धर्माधिकारी भुवन उनियाल, केदारनाथ धाम में प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, मदमहेश्वर धाम में टी गंगाधर लिंग व तुंगनाथ धाम में प्रकाश मैठाणी द्वारा आनलाइन पूजा कर विश्व शक्ति की कामना की गयी।