नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी : जिले में अवैध शराब बनाने वालों को पकडने के लिए छापेमारी जारी है। मंगलवार को राजस्व टीम ने घाट ब्लाक के मोख तल्ला गांव में दबिश देकर अवैध शराब बनाने के लिए खेत में छुपाए गए लहन को नष्ट किया। छापेमारी में मोख तल्ला गांव के एक खेत में 30 लीटर लहन बरामद किया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर पुलिस, राजस्व एवं आबकारी टीम लगातार अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। घाट ब्लाक में छापेमारी टीम में तहसील घाट के नायब तहसीलदार राकेश देवली, आरआई पीएस गुसाई, आरएसआई बूरा अनुज बंडवाल आरएसआई मोख मोहन बिष्ट आदि शामिल थे।