पर्यटन मंत्री ने ली कोविड - 19 की समीक्षा बैठक, कहा वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ! पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कोविड 19 की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए तथा सोशल दूरी का विशेष ख्याल रखना होगा तभी इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है !          ्ब्लॉक सभागार में आयोजित कोविड 19 की समीक्षा बैठक में सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा गया तथा सीमित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ही बैठक में शामिल हो पाये! कोविड 19 की समीक्षा बैठक लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी को निपटने में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागीय टीमों व आमजनता का अहम योगदान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के हर गाँव का वातावरण बड़ा ही सुध रहता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक दूरी की परम्परा प्राचीन है, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लॉक की अवधि धीरे घटती जायेगी तथा स्थानीय तीर्थंटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के प्रयास किये जायेंगे मगर यहां भी सोशल दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा! उन्होंने कहा कि स्थानीय तीर्थंटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तीर्थ पुरोहित समाज, स्थानीय व्यापारियों व देव स्थानम् बोर्ड से जुड़े हर अधिकारी से सुझाव मांगे जा रहे है तथा स्थानीय जनता की आशाओं के ही अनुरूप तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जायेगा : उन्होंने सिद्ध पीठ कालीमठ क्षेत्र को वाई फाई से जोड़ने तथा गुप्तकाशी - कालीमठ मोटर मार्ग के सुधारी करण के निर्देश जिला प्रशासन को दिये! जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह ने कहा कि कोविड 19 से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास किये जा रहे हैं! केदारनाथ नगर पंचायत सलाहकार समिति अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल ने कहा कि गौरीकुंड - केदारनाथ पैदल यात्रा पड़ावों व केदारनाथ यात्रा का संचालन होने के बाद ही स्थानीय आर्थिकी में सुधार हो सकता है! जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोविड 19 की जिला स्तरीय जानकारी विस्तृत से दी! उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन कर कोविड 19 से निपटने के प्रयास किये जा रहे तथा प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य किये जा रहे हैं! इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्दर तिवारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख स्वेता पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा,  भाजपा  जिला ध्यक्ष दिनेश उनियाल,सभासद प्रदीप धर्मवाण, पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, सी एम ओ एस के झा, जिला विकास अधिकारी कौल, मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्तवाल,तहसीलदार जयबीर राम बधाणी,खण्ड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद मैठाणी, थाना ध्यक्ष जाहगीर अल्ली  सहित कई अधिकारी मौजूद थे!