देवाल में शराब के खिलाफ धरने पर बैठे ब्लाक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ब्लाॅक प्रमुख सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने बुधवार से देवाल में शराब की दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर शराब की दुकान के आगे ही धरना देना शुरू कर था।दरअसल चार मार्च को जब ग्रीन जोन वाले जनपदों में लाॅक डाउन के दौरान छूट दिये जाने के साथ ही सरकार ने शराब की दुकाने खोलने का आदेश जारी किया तो शराब की दुकानों के आगे लंबी-लंबी कतार शुरू हो गई। जहां पर शारीरिक दूरी के नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था साथ शराब व्यवसायियों ने दुकान को देर रात तक खोले रखा और उंचे दाम पर शराब की बिक्री धडल्ले से होती रही। शारीरिक दूरी का उल्लघंन के साथ ही देर रात तक शराब की दुकान खुले रहने पर ब्लाॅक प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी थराली को शराब की दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया था जिसमें बुधवार से दुकान बंद न होने की दशा में धरना दिये जाने की चेतावनी दी गई थी।
बुधवार को जब शराब की दुकान बंद नहीं हुई तो ब्लाॅक प्रमुख ने क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों के साथ मिल कर बुधवार से शराब के दुकान के आगे ही धरना शुरू कर दिया है। प्रमुख का कहना है कि शराब की दुकान को लाॅक डाउन अवधि तक पूरी तहर बंद किया जाए अन्यथा उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक दुकान बंद नहीं की जाती है। आज शराब के खिलाफ धरने पर बैठे प्रमुख सहित जिला पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया गया है।
शराब के खिलाफ धरने पर बैठे प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि को पुलिस ने किया गिरफ्तार