वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्तराखंड की माटी का दर्द - अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ऊखीमठ से लक्ष्मण सिंह नेगी की खास रिपोर्ट, साभार दिनेश चंद्र सेमवाल - धरती मॉ की चिट्ठी अपने बच्चों के नाम मेरे प्यारे बच्चों! मैं तुम्हारी घर-वापसी पर तुम्हारा स्वागत गले लगाकर करती हूं। मैने देखा, शहर में अनुचित-अन्यायी और हिंसावादी अर्थव्यवस्था ने तुम्हें जड़ों से हिलाकर रख दिया। जिसने तुम्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जिस अर्थव्यवस्था के पीछे तुम भाग रहे थे वह निहायत ही मानवीय गुणों को खत्म करने वाली थी।मेरे ही कुछ बच्चों ने अत्याधिक आर्थिक विकास के भ्रमजाल में तुम्हें फंसाया। अर्थव्यवस्था के झूठ को तुमसे छुपाया। और अपने लालच की सीमा को पार कर दिया। वे मेरी पारिस्थितिक सीमा लांघने लगे और मेरे ही द्वारा दिये गये उपहारों को लूटने पर उतारू हो गये। मैंने तुम्हें कुछ अर्थपूर्ण काम करने के लिए जीवन का अधिकार दिया। तुम्हें भोजन-पानी और हवा दी। काम करने का अधिकार दिया। रचनात्मक बनने का वरदान दिया। पर मेरे ही कुछ बच्चों ने मेरे कानून और अधिकारों पर कुठाराघात किया और तुमसे ये सारे अधिकार छीन लिए।मेरे इन बिगड़े और शैतान बच्चों ने जीडीपी के हव्वामहल का निर्माण किया। और अपने लालच पर पर्दा डालने के लिए/छुपाने के लिए ’बाजार का कानून’ बनाया। उन्होंने मेरे दूसरे बच्चों के खिलाफ हो रही हिंसा को सही करार दिया।उन्होंने जहर से भी जहरीली वस्तुओं को बेचा। इस जहर ने मेरे अधिकतर जीवों/बच्चों को खत्म होने के कगार पर धकेल दिया। उन्होंने इन अनावश्यक, महंगी जहरीली वस्तुओं को तुम्हें बेचा और जितना हो सकता था उतना मुनाफा तुमसे लूटा। तुम्हारा शोषण किया।मेरे प्यारे बच्चो, तुम्हारे ही कुछ भाइयों ने तुम्हें मेरी फिक्र करने से रोका। उन्होंने तुम्हारे परिवार, तुम्हारे समुदाय और तुम्हारे देश को भोजन-पोषण देने वाली जैवविविधता की रक्षा करने से तुम्हें रोका।उन्होंने तुम्हें आलू-प्याज-टमाटर के नाम पर ’नकदी फसलों’ को उगाने में उलझाया। इनसे नकदी तो नहीं मिली, लेकिन तुम कर्ज के दल-दल में जरूर फंस गए। तुम उन फसलों के साथ महंगे बीज-खाद और कीटनाशकों की चपेट में आ गए। वे नगदी फसलें तुम्हारे लिए ऐसी जी-का-जंजाल बन गई, तुम्हारे गले की हड्डी बन गई, जिससे कई तरह की बीमारियों का जन्म होता है। और कई तरह की बीमारियां फैलती हैं।तुम्हें मालूम होगा या तुम्हें यह जानकारी ना भी हो कि मधुमेह एक मेटाबोलिक/उपापचय या पाचन संबंधी विकार है, जिसकी जडें मानवीय आहार से फूटती हैं। तुम्हें भी जानकर आश्चर्य होगा कि हर साल मेरे दस लाख बच्चे मधुमेह के कारण मर जाते हैं। मुझे तुम्हारे भोलेपन पर दया भी आती है और दुःख भी होता है। तुमने पेप्सी के लिए आलू उगाए और प्रत्येक 20 किलो0 पर 5 रूपये पाये। पेप्सी वालों ने आलू को चिप्स में बदला और 52 ग्राम की हव्वा-फुस्स पैकेट को 20 रूपये में बेचा। और तुमने क्या पाया? तुम तक पहुंचे 0.04 पैसे। साथ ही तुम्हारे सिर में आया हल/ट्रैक्टर-बीज-पानी-उर्वरक-कीटनाशक और मजदूरी पर लगने वाला कर्ज का भार।और कर्जे की मार ने तुम्हें मुझसे, अपनी मॉं से, अपने घर से दूर शहर में जाने और वहां अमानवीय स्थितियों में रहने को मजबूर कर दिया। तुम मुझसे दूर ना भी जाते और मेरी देखभाल करते, लेकिन तुम शातिर और दुष्ट प्रचारकों के भ्रमजाल में फंसकर यह समझने लगे कि ’’खेती भी कोई चीज होती है? क्या युवाओं को खेती करना शोभा देता है?’’और फिर कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया। देश/दुनिया अचानक लॉकडाउन हो गई। जिस शहर में तुम पैसा-पाई और सुरक्षा के लिए गये थे, उसी शहर ने तुम्हें सड़क पर पटक दिया। और तुम सड़क पर आ गये। मेरे बच्चों, तुम्हारे साथ जब ऐसा व्यवहार हुआ, तो क्या तुम्हारी मॉं को अच्छा लगा होगा? तुम्हारे साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार से मुझे भी तुम्हारी मॉं जैसा ही दुःख हुआ। बहुत वेदना और बड़ी पीड़ा हुई मुझे।इस लॉकडाउन के दौरान मुझे तुममें एक बात बहुत अच्छी लगी। और वह बात थी तुम्हारे जीने का संकल्प। तुमने जिस संकल्प के साथ, साहस और धैर्य के साथ शहर से घर तक आने पर जो लम्बी यात्रा तय की, वह अद्भुत थी। मैंने देखा, तुम्हारे पांव थके, लेकिन तुमने हिम्मत नहीं हारी। मैं तुम्हारे इस साहस की दाद देती हूं! मेरे बच्चों! मैं तुम्हें गले लगाती हूं! तुम में से कईयों ने घर वापसी का संकल्प लिया और इस बीच मेरी कई संताने मर भी गई। उन सबके लिए मैंने कितना दर्द महसूस किया होगा! शायद तुम समझ सकते हो। जो लोग घर आ गए हैं, उनसे मैं कहूंगी कि तुम फिर से मुझे छोड़कर ना जाना। तुम उस झूठी अर्थव्यवस्था को छोड़ दो और उसकी तरफ अपना मुंह फेर दो, जिसने तुम्हें ’यूज एण्ड थ्रो’ की तर्ज पर फेंक दिया। तुम्हें ’दूध की मक्खी’ की तरह छिटक दिया। प्यारे बच्चो! मेरी अर्थव्यवस्था जीवन की अर्थव्यवस्था है, इसमें जीव-प्रजातियों पर कोई जुल्म नहीं होता, ना ही इसमें लोगों की बेकदरी होती है। मेरी अर्थव्यवस्था में जीवटता है। अहिंसा है। सहजता है। सरलता है। और सम्पूर्णता है।मेरी अर्थव्यस्था खेती से उत्पन्न होती है। स्वावलम्बन देती है। यह साझेदारी की समझ देती और फिर से कुछ पाने की आशा जगाती है।मेरी अर्थव्यवस्था में कोई लॉकडाउन नहीं होता। निजीकरण की कोई बात नहीं होती। यहां कोई मोनोपोली नहीं, कोई एकाधिकार नहीं। मैंने समृद्ध जैवविविधता के आधार पर सभी प्राणियों को विकसित किया है, तुम भी इसमें शामिल हो। तुम यहां अपनी सभी जरूरत पूरी कर सकते हो। यहां तुम्हें रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों की जरूरत नहीं, जो पौधों और कीड़ों को मारते हैं और तुम्हें कैंसर जैसी बीमारी देते हैं। यहां तुम्हें जीएमओ बीजों की भी कोई जरूरत नहीं, क्योंकि मैंने तुम्हें जैवविविधता के बीजों से सराबोर किया है।लॉकडाउन का यह दौर मेरे लाखों बच्चों के भविष्य के द्वार पर ताला लटकाने जैसा है। तुम जागो! उठो ! तुम अपने दिल और और मन के दरवाजे खोल दो! ताकि तुम मेरे सृजन, मेरी उदारता और मेरी देखरेख में जी भरकर जी सको। तुम्हारा भविष्य मंगलमय हो!हम मिलजुलकर एक ऐसी दुनिया बना सकते हैं, जहां कोई भूखा न सोये, जहां हर हाथ को काम मिले। जहां कोई बेकारी ना आये। तुम मेरे पास आओ! मैं तुम्हारे दिल के घावों, मन की पीड़ा और हाथों के दर्द को सहलाने के लिए तुम्हारा इंतजार कर रही हूं। मेरे बच्चो, ये घाव तुम्हारे ही नहीं, मेरे भी हैं। मैं इन घावों को जीवंत मिट्टी का लेप लगाकर, जल-जीवन से सींचकर, बीजों के अंकुरण की आश जगाकर और भोजन की तृप्ति से ठीक कर दूंगी।विश्व जैवविविधता दिवस मेरे (धरती) द्वारा दिए गये समृद्ध और उदारतायुक्त जैवविविध उपहारों का जश्न मनाने का दिन है। यह दिन अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ धरती (धरती एक परिवार) के दूसरे सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करने हेतु संकल्प का समय है।आज के दिन तुम मुझे कभी न छोड़ने का संकल्प लो! तुममे से प्रत्येक ऐसा संकल्प ले! तुम सभी प्यार से रहो! मिलबांटकर काम करो। एक-दूसरे का खयाल रखो! और हॉं, तुम्हारा संकल्प जितना पावन होगा, मैं भी वैसी ही दृढ़ होकर तुम्हारे साथ रहूंगी और तुम्हें कभी अकेला नहीं छोडूंगी।
Popular posts
सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले का समापन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
चमोली जिले में स्थित सीमांत मलारी गांव का अपना खास समाजिक, सांस्कृतिक एवं पौराणिक महत्व - अतुल शाह
• Santosh Singh Kunwar
Publisher Information
Contact
pahadraftar@gmail.com
8650382598
Vill Math,P.O Bemaru,Chamoli,
About
We are since 2015.
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn