आग लगने से आवासीय मकान हुआ खाक

 तहसील कर्णप्रयाग के राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र सिमली के अन्तर्गत 16 जून की रात्रि को सिमली गांव निवासी दर्शन लाल पुत्र माधू लाल के आवासीय पक्के मकान में अचानक आग लगने से घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। राजस्व उप निरीक्षक नीरज पुरोहित ने मौका मुआयना कर बताया कि इस घटना में आवासीय मकान के चारों कमरों को क्षति पहुॅची है तथा मकान में रखे घरेलू सामान, खाद्यान्न, कपड़े आदि सामग्री जलकर नष्ट हुई है। इस घटना में पारिवारिक सदस्यों एवं मवेशियों को कोई क्षति नही पहुॅची है। मकान के भूतल को गौशाला और प्रथम तल आवास के प्रयोजन में लाया जाता रहा है।