कोविड -19 महामारी के चलते प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़कर आजीविका संवर्द्धन के लिए जिलाधिकारी ने विभागवार अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी के लिए विकास खंड में न्याय पंचायत स्तर पर कार्यशाला के द्वारा जानकरी देने हेतु आदेशित किया है। इससे न सिर्फ प्रवासियों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी, बल्कि वे अपनी रूचि के अनुसार स्वयं का रोज़गार भी कर सकेंगे।
आजीविका संवर्द्धन योजनाओं की जानकारी के लिए पंचायत स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संबंधित न्याय पंचायत के प्रवासी, जनप्रतिनिधि, न्याय पंचायत निगरानी समिति के सदस्य, प्रगतिशील किसानों की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से योजनातंर्गत जानकारी ले सकेंगे।
1 जुलाई से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अगस्त्यमुनि ब्लॉक के क्यूंजा गांव में 2 जुलाई को भारी गांव में तथा 3 जुलाई को चंद्रापुरी में योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह 4,6 व 7 जुलाई को क्रमशः अगस्त्यमुनि, चोपता व मयकोटी में कार्यशाला आयोजित होगी। 8, 9 व 10 जुलाई को सतेराखाल, सुमेरपुर व चोपड़ा तथा 13, 14 व 15 जुलाई को क्रमशः पिपली, खांकरा व नाग ककोडाखाल में प्रवासी योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। 16 जुलाई को नगरासू में विभागीय जानकारी प्रवासियों हेतु कार्यशाला में दी जाएगी।इसी तरह 1 जुलाई को विकास खण्ड जखोली के सभागार में, 2, 3 व 4 जुलाई को खलियांण, कंडाली व सुमाडी तथा 6, 7 व 8 जुलाई को क्रमशः किमांणा दानकोट, जवाडी व पांजणा में प्रवासियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी से रूबरू करवाया जाएगा। सौंराखाल व तिमली बडमा में 9 व 10 जुलाई को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विकास खण्ड ऊखीमठ के ऊखीमठ, मनसूना व ल्वारा गांव में क्रमशः 1, 2 व 3 जुलाई तथा 4 व 6 जुलाई को फाटा और गुप्तकाशी में जनपद लौटे प्रवासी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी वंदना चौहान ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आदेशित किया है। कार्यशाला का समय पूर्वाह्न 11 बजे रखा गया है। उन्होंनें कार्यक्रम को आजीविका संवर्द्धन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सभी प्रवासियों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।