इंटरनेशनल योगा डे पर TBP के हिमवीरों द्वारा उच्चहिमालयी वसुधारा ग्लेशियर में हिम योग साधना कर देश के युवाओं को किया जागरूक - उत्तराखंड के सीमांत भारत - चीन बॉर्डर के हिमालयी क्षेत्र वसुधारा ग्लेशियर और हिम क्रीड़ा स्थली औली में आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा "इंटरनेशनल योगा डे"के अवसर पर "हिम योग" का प्रदर्शन कर देश के युवाओं को समझाया कि विषम परिस्थिति में देश की सरहदों की रक्षा के साथ - साथ योग साधना कर योग से निरोग कैसे रहते हैं।
हिमवीर जवान ने देश के युवाओं को एक बड़ा संदेश दिया,आप इन तस्वीरों में देख सकते ही की कैसे हमारे देश के जाबांज ITBP के हिमवीर जवान 12000फिट की ऊँचाई में वसुधारा ग्लेशियर के बीच अपने फिटनेश का परिचय योगा करके दे रहे हैं। ये ही हिमवीर चीन सीमा पर ड्रेगंन से भिड़ने को हरपल मुस्तेद खड़े रहते है,आईटीबीपी के हिमवीर जवान उत्तराखंड के चमोली जिले की चीन से सटे भारत तिब्बत सीमा में नीति माणा बॉर्डर की सीमांत चौकियों पर 12महीने डटकर बर्फ़ीली वादियों में देश की सरहदों की सुरक्षा करते आ रहे हैं,हिमवीरों द्वारा विषम हालातों में इस तरह का क्रिया कलाप देश के युवाओं को जागरूक और जोश भरने का कार्य करता है।