चमोली में गुरुवार को तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, संख्या हुई 47, जबकि 37 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं

जिले में गुरूवार को 8 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव और 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 47 हुई है। जिसमें से 37 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। गुरूवार को मिले तीनों पाॅजिटिव व्यक्ति दिल्ली से लौटे थे और भराडीसैंण में क्वारेंटीन थे।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। गुरूवार को 73 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। अब तक जिले से 1835 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके है। जिसमें से 1383 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 47 की रिपोर्ट पाॅजिटिव तथा 408 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 417 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है।
इसके अलावा 5426 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने बुधवार को 42 गांवों में घर-घर जाकर 307 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 63, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 59, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 864 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1205 चालान और 89 वाहनों को सीज किया गया है। जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 6083.51 कुन्तल, चावल 12619.59 कुन्तल, मसूर दाल 578.86 कुन्तल, चना दाल 188.55 कुन्तल, चीनी 146.90 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 791.10 कुन्तल व दाल 360.48 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2762 गैस सिलेण्डर अवशेष है।