अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चमोली जिले के सीमांत ब्लॉक जोशीमठ के दूरस्थ गांव उर्गमघाटी में भी लोगों ने योग करके बड़ा संदेश दिया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां पूरे देश में योग साधना करके स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए संदेश दिया जा रहा है। वही योग साधना में दूरस्थ गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ योग दिवस पर योग करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया है।
उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड ग्राम पंचायत देवग्राम आशा कार्यकर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ती जिला विदिक सेवा प्राधिकरण नेहरू युवा क्लब देवग्राम नन्दीकुंड ट्रैकिंग एंड एडवेंचर ग्रुप देवग्राम के कार्यकताओ द्वारा योग दिवस पर योग किया गया। जिसमें योग के लाभ एवं महत्व पर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में संतोषी देवी आशा कार्यकर्ती देवग्राम बख्तावर सिंह रावत पीएलबी भगवती देवी सहायिका आंगनबाड़ी देवग्राम रघुबीर नेगी सुनीता नेगी सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड गजेन्द्र सिह नेगी रवीना नेगी रिंकी नेगी प्रियंका हर्षिता नेगी रोशन आदि ने प्रतिभाग किया।0
3
]\