ऊखीमठ! उधान विभाग व सुविधा संस्था हल्द्वानी के सयुंक्त तत्वावधान में जनपद के तीनों विकासखण्डों के 45 गाँवों के लगभग 2250 परिवारों को सेनेटाइजर, मास्क किट वितरित कर किये गये तथा सभी ग्रामीणों को घरों में सुरक्षित रह कर शोसल दूरी बनाने का आवाह्न किया जा रहा है। उधान विभाग व सुविधा संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान में काश्तकारों को स्थानीय उत्पादों, जैविक खेती अपनाकर आत्मनिर्भर बनाने के गुर भी सिखाये जा रहे हैं तथा स्थानीय जलवायु के अनुकूल विभिन्न प्रकार के जानकारियां भी काश्तकारों को दी जा रही है।
साथ ही लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है! जानकारी देते हुए सुविधा संस्था के जिला कार्यक्रम समन्यवक दिनेश रतूड़ी ने बताया कि ऊखीमठ की कालीमठ, गैड़,चुन्नी मंगोली, करोखी,देवर सहित 12 , विकासखंड जखोली की सुमाडी,मेदनपुर, बुढना,सहित 14 तथा विकासखंड अगस्त्य अगस्त्यमुनि की अखोडी, भणज,छिनका लदोली सहित 19 गाँव में प्रति गाँव 50 परिवारों के हिसाब से लगभग 2250 परिवारों को सेनीटाइजर, मास्क, साबुन व गलप्स के किट वितरित किये गये तथा सभी ग्रामीणों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने, घरों में सुरक्षित रहने तथा शोसल दूरी बनाने का आवाह्न किया गया! उन्होंने बताया कि गाँव को हर काश्तकार व प्रवासियों को स्थानीय उत्पादों, जैविक खेती तथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने के लिए बागवानी व सब्जी उत्पाद सबसे आसान तरीका है
हर काश्तकार व प्रवासी स्थानीय उत्पादों को अपना कर आत्मनिर्भर बन सकता है! इस मौके पर ब्लॉक समन्यवक दिलवर सिंह नेगी, पंकज नेगी, अनिल धर्मवाण सहित कई जनप्रतिनिधि व काश्तकार मौजूद थे :वही दूसरी ओर मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव में सुपरस्टार ग्रुप ने गाँव के 25 गरीब व असहाय परिवारों को खाधान्न किट वितरित किये यह जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य रासी ने दी!