उर्गमघाटी के टैक्सी चालक बलबीर नेगी ने 15 सालों की मेहनत से तैयार किया मिश्रित वन - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ विकास खंड की  जैव विविधता सी भरी कल्प घाटी उर्गम के पर्यावरण प्रेमी और पेशे से टैक्सी चालक,टैक्सी यूनियन जोशीमठ के पूर्व अध्यक्ष बलबीर नेगी ने अपने उर्गम घाटी में किया वीरान बंजर जमीन को आबाद,15 सालों की मेहनत आज आपके सामने नजर आ रही ही आप तस्वीरों में देख सकते है कि कैसे एक टैक्सी चलाने वाले बलवीर सिंह ने अपने खाली समय में कड़ी मेहनत कर आज ये हरा भरा जंगल तयार कर दिया है,कोरोना संकट के बाद हुए लॉक ड़ाऊन में आज भी बलबीर सिंह इन जंगलों को सजाने संवारने में जी जान से लगे हुए हैं,


टैक्सी चला कर अपनी आजीविका चलाने वाले भैंटा ग्राम पंचायत पिलखी के निवासी बलबीर नेगी ने फुर्सत के समय में गाँव की वीरान जगह को जहां पानी नही है उस जगह चट्टानी इलाके की अपनी इस जमीन पर कठिन मेहनत करके उगा डाले है1650 विभिन्न मिश्रित प्रजाति के पेड़ जो आज बडे़ होकर कुछ इस तरह से लहरा रहे हैं।वही पर्यावरणविद राधा बहन व सुरेश भाई ने भी इनके इस सराहनीय कार्य को सराहा व इस जंगल का वो भी अवलोकन कर चुके हैं बता दें कि जोशीमठ से टैक्सी चलाकर जब खाली वक़्त में अपने गाँव ग्राम पंचायत भैंटा पहुंचकर अपने टैक्सी व्यवसाय जैसै व्यस्त कार्य के बाद भी बलबीर नेगी ने गांव की मांटी को बंजर नही होने दिया और गांव से जुडे़ रहे आने वाले समय में पेड़ पर्यावरण के साथ साथ चारा पत्ती की कमी को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे उर्गम घाटी में पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए बलबीर सिंह नेगी को एक सैल्यूट तो बनता है।