बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास चट्टान दरकने से बंद, सांय तक खुलने की संभावना !

 बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास चाडा पर मंगलवार को पहाड़ी से भारी मलवा व बोल्डर आने से बाधित हुआ है। जहां पर हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है। लोग यहां से पैदल की आवाजाही करने के लिए मजबूर हो गये हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे देर सांय तक खुलने की संभावनाऐं व्यक्त की जा रही है।
मंगलवार को पहाड़ी से भारी मलवा व बोल्डर आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। निरंतर भूस्खलन होने से हाईवे खोलने में दिक्कत है आ रही है थी, एन एच द्वारा हाईवे खोलने का कार्य जारी है। आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंदकिशोर जोशी ने बताया कि पीपलकोटी के भनेर पानी में पहाड़ी से भारी मलवा आने से मार्ग बंद हो गया है।जो देर सांय तक आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।