बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास 28 घंटे बाद खुला - बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास चाडा पर मंगलवार को पहाड़ी से भारी मलवा व बोल्डर आने से बाधित हो गया था। जिसे एन एच द्वारा सांय 7:15 बजे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। एन एच के अथक प्रयास से हाईवे 28 घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला। तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस।