गोपेश्वर के बस स्टैंड पर बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों को मास्क देते पीएनबी के प्रबंधक प्रशांत नौटियाल
पुलिस ने पीएनबी के सहयोग से बिना मास्क पहने घूम रहे नागरिकों को मास्क देकर उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान बिना मास्क घूम रहे 50 से अधिक नागरिकों को मास्क व सेनेटाइजर दिया गया तथा भविष्य में भी यह अभियान चलाने की बात कही गई। पुलिस लंबे समय से चालान कर नागरिकों को मास्क की महत्ता समझा रही है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क के साथ शारीरिक दूरी की अपील फिलहाल जनता के बीच कम ही दिख रही है। सोमवार को गोपीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही होने से बाजार में रौनक थी। इस दौरान पुलिस ने गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को मास्क के प्रति जागरुक किया। बस स्टेशन पर पुलिस द्वारा मास्क चैकिंग के दौरान एेसे लोगों को पकड़ा गया जो बिना मास्क के घूम रहे थे। उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क का महत्व समझाते हुए पीएनबी बैंक द्वारा लगाए गए काउंटर से मास्क व सेनेटाइजर दिलाया गया तथा भविष्य में जागरुकता के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस व पीएनबी के अधिकारियों ने 50 से अधिक मास्क व सेनेटाइजर नि:शुल्क वितरित किए। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी, पीएनबी के प्रबंधक प्रशांत नौटियाल, मुकुल बिजल्वाण, भारती बड़वाल, दीपक फरस्वाण, राकेश जोशी, मीनू जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे।