चारधाम यात्रा 2020
देवस्थानम बोर्ड द्वारा चौथे दिन सांय पांच बजे तक 644 ई -पास जारी।प्रदेश के लोगों में चारधाम यात्रा के प्रति उत्साह बढ़ा ।
देहरादून : 4 जुलाई उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए चार धाम यात्रा का आगाज कर दिया गया है। इस क्रम में चौथे दिन शांय पांच बजे तक उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइटwww.badrinath-kedarnath.gov. in से 644 लोगों ने ई पास बुक कराये है।
जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 224 श्री केदारनाथ धाम के लिए 226 श्री गंगोत्री हेतु 125 श्री यमुनोत्री धाम हेतु 69 लोगों ने ई पास बुक कराये हैं।
श्री गंगोत्री यमुनोत्री के लिए ई पास की संख्या में कल की तुलना में आज वृद्धि हुई है।
उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन के पश्चात ही मंदिरों में तीर्थ यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है शोसियल डिसटेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। देवस्थानम बोर्ड के यात्रा मार्गो पर यात्री विश्राम गृहों को यात्रियों के आवासीय प्रयोजन हेतु खोला जा चुका है। तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की जा रही है कि अति आवश्यक होने पर ही धामों में रूके। यह कोशिश रहे कि दर्शन के पश्चात तीर्थ यात्री निकटवर्ती स्टेशनों तक वापस आ जाये।प्रदेश सरकार का प्रयास है कि चारों धामों में धीरे-धीरे तीर्थ यात्रियों की आमद हो ताकि पर्यटन एवं तीर्थाटन को गति मिल सके।अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा 1 जुलाई से चार जुलाई शाम पांच बजे तक तीन दिन में 3884 ई पास जारी किये जा चुके हैं। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि शांय पांच बजे के पश्चात भी बड़ी संख्या में ई पास बुक हो रहे है। पोर्टल प्रभारी संजय चमोली के अनुसार ई- पास के लिए श्रद्धालुओं द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा के लिए चौथे दिन देवस्थानम बोर्ड ने 644 पास जारी किए - संजय कुंवर