चमोली : इंटरमीडिएट में सिमली के वैभव थपलियाल और हाईस्कूल में कर्णप्रयाग रितिका डिमरी ने किया जनपद टॉप

गोपेश्वर/कर्णप्रयाग/पोखरी (चमोली)। परिषदीय परीक्षा उत्तराखंड की टाप 25मैरिट सूची में चमोली के छात्र-छात्राओं ने भी अपना स्थान बनाया है।



इंटर की  परीक्षा में राइका सिमली के वैभव थपलियालय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सविमइंका का जोशीमठ के हार्दिक कंडारी ने 92.40. प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 16वां नबर प्राप्त किया। सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कालेज गोपेश्वर के आंशिक कुंवर, राइका अलकापुरी के मनीष पाल ने 18वां गौचर के ऋषभ बहुगुणा ने 19वां रैंक प्राप्त किया। सविमइका गैरसैण के सूरज मलेठा ने २२वां, जोशीमठ की मेघा ने 24वां, राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर के आयुष डंगवाल व हिमांशु खंडूडी ने 25वीं रैंक बनाई।वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में उमासविम कर्णप्रयाग की रितिका डिमरी ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वीं रैंक प्राप्त की। सविमइका गैरसैण की गीतांजलि 13वीं, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कालेज गोपेश्वर के अमन बिष्ट ने 15वीं, राउमावि क्वींठी की गुंजन ने 18वीं, राइका थराली के सागर पुरोहित ने 19वीं जोशीमठ के सौरभ सिंह ने 21वीं, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के अंशुल बहुगुणा, गैरसैण के दीपक नेगी, गोपेश्वर के गौरव नेगी ने 23वीं,  गौचर के अंकित पुरोहित ने 24वीं रैंक प्राप्त किया। गोपेश्वर के दिव्यांशु पुरोहित ने 25वीं रेंक हासिल की है।सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ के 12वीं के छात्र हार्दिक कंडारी ने प्रदेश स्तर पर 16वीं रैंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। भविष्य में इंजीनियर बन कर देश सेवा करना चाहते हैं।



मेघा सनवाल ने 12वीं में प्रदेश स्तर पर 23वीं  रैंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।


मेघा भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया।