जिले में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 71 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी का स्वास्थ्य सामान्य है। जिले से अभी तक 3028 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 2642 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 76 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 204 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले 5 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नही आया है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 201 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 3009 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने सोमवार को 59 गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 229 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरंतर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 61, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1255 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1839 चालान और 91 वाहनों को सीज किया गया है।जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 5606.78 कुन्तल, चावल 8894.51 कुन्तल, मसूर दाल 187.42 कुन्तल, चना दाल 306.32 कुन्तल, चीनी 53.59 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 474.93 कुन्तल व दाल 157.53 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3267 गैस सिलेण्डर अवशेष है।
गुड न्यूज : चमोली में 71 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे