चमोली जिले में शुक्रवार की देर रात को हुई भारी वर्षा के कारण शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप पहाड़ी से भारी मलवा आने से हाईवे बंद हो गया है। एनएच के मजदूर व मशीन मार्ग खोलने में जुटे है। पहाड़ी से बार-बार मलवा गिरने से सड़क को खोलने में भारी दिक्कते आ रही है। भारी मसकत के बाद अपराह्न बाद मार्ग को खोला जा सका। मार्ग के हाईवे के अवरूद्ध होने से दोनों वाहनों की कतार लगी रही। हाईवे खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के समीप भारी वर्षा के कारण पहाड़ी से मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है। जिसे खोलने का कार्य जारी है। पहाड़ी से बार-बार मलवा आ जाने से हाईवे को खोलने में दिक्कते आ रही थी। अपराह्न बाद मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।