मुख्य विकास अधिकारी ने लगाई बैंकों को फटकार, लंबित आवेदनों के निस्तारण के दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही 30 जून तक विभिन्न बैंक ऋण योजनाओं, सीडी रेश्यों की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 10 हजार क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें मत्स्य पालन एवं पशुपालन हेतु 2 हजार का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी बैंक शाखाओं को शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभागों को प्रत्येक बुधवार को खंड विकास कार्यालय में कैंप लगाकर केसीसी निगर्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के ऋण जमा अनुपात में पिछली तिमाही के सापेक्ष 4.67 प्रतिशत की कमी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए बैंकों को विशेष रणनीति के साथ कार्य करते हुए ऋण जमा अनुपात बढाने के सख्त निर्देश भी दिए। जून 2020 तिमाही में जनपद में सीडी रेश्यों 25.82 प्रतिशत रहा। जिला सहकारी बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक तथा यूको बैंकों का सीडी रेश्यों सबसे कम रहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंकों को भेजे गए 206 आवेदनों के सापेक्ष अभी तक 21 आवेदन ही स्वीकृत करने पर भी बैंको को कडी फटकार लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी रेखीय विभागों एवं बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि कोविड-19 में लाॅकडाउन के कारण बाहरी प्रदेशों से अपने मूल जनपद को वापस लौटे पात्र एवं योग्य प्रवासियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एमएसएमई, पीएम मुद्रा योजना, पशुपालन, भेड पालन, मत्स्य पालन, कृषि एव उद्यानीकरण इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु तत्काल ऋण आवंटन कराना सुनिश्चित करें। ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। इस दौरान लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह राणा सहित सभी बैंको के प्रबंधक एवं रेखीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।