पेंटिंग बना कर अध्यापक कर रहे कोरोना को लेकर जागरूक

कोरोना महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने स्तर से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है। ऐसा ही कुछ कार्य एनएसएस चमोली जिले की नोडल अधिकारी डाॅ. सुमन ध्यानी के नेतृत्व में आर्ट टीचर दिव्या पंवार व अन्य शिक्षक दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना को लेकर जागरूक कर रही है।



डाॅ. सुमन ध्यानी ने बताया कि जब तक कोरोना की कोई दवा नहीं बन जाती तब तक लोगों को इससे बचाव कर ही अपने को सुरक्षित रख सकते है। ऐसे में लोगों को मास्क पहना, शारीरिक दूरी बनाये रखा, अपने खान पान का ध्यान रखना आवश्यक है। लोग इसके प्रति जागरूक हो और अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहे है। इसी को लेकर वे दीवारों पर पेंटिंग बनवा कर लोगों को कोरोना के बचाव के लिए जागरूक कर ही है।  बताया कि इस कार्य में उनका सहयोग राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की आर्ट टीचर दिव्या पंवार, मीनाक्षी सेमवाल, सुनीता कठैत आदि सहयोग कर रही है।