सीबीएसई दसवीं में पीस पब्लिक के राज खत्री ने किया चमोली टॉप

गोपेश्वर। सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम में चमोली जिले के होनहार बालकों व बालिका ने भी अपनी प्रतिभा दिखायी है। पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के राज खत्री ने सर्वाधिक 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि इसी विद्यालय के प्रियाशु कंडारी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय व केंद्र विद्यालय के अभिषेक कठैत ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतिय स्थान प्राप्त किया है।


 



सीबीएससी के परीक्षा परिणामों में पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के अंकित बिष्ट ने 94.2, आदित्या ने 92.8, आदित्या नेगी ने 92.6, तरूण पुरोहित ने 92.4, अनुकृति डिमरी ने 91.4, रिया बत्र्वाल ने 90.2 फीसदी अंक प्राप्त किये। वहीं जवार लाल नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के दिव्याशुं नेगी ने 90.4 व सौरभ सिंह ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से विद्यालय प्रबंधन के साथ ही सभी अभिभावकों में खुषी का माहौल है।




कर्णप्रयाग की निधि कुंवर ने हासिल किए 96.4 प्रतिशत अंक
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में एसजीआरआर का परीक्षा परिणाम 98.2 प्रतिशत रहा। यहां 58 में से 57 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। यहां बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले 12 छात्र-छात्राओं में सात बेटियां शामिल हैं। निधि कुंवर ने सबसे अधिक 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के प्रधानाचार्य बीबी डोभाल ने बताया कि प्रांजलि मैठाणी ने 95.6 और भूमिका रावत ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। जबकि रिषिता नौटियाल ने 93.8, भावना बिष्ट ने 93.6, प्रिया कांडपाल ने 91.2 और बृक्षा पंत ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं छात्रों में अंशु नेगी ने 93.2, अंकित नथवान ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी जताई है।