श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला भेषज संघ मुख्यालय कोठियालसैण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और श्रीदेव सुमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


भेषज संघ कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन चरित्र के बारे में बताया गया एवं उनके संघर्षों को याद किया गया । तत्पश्चात सभी ने भेज सत्संग मुख्यालय के समीप वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार से श्री देव सुमन 3 वर्ष के बाल्यकाल में ही अनाथ हो गए थे उनके सिर से पिता का साया उठ गया था उसके बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्षों के बाद भी युवावस्था में अध्यापक बने। भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ कर युवाओं में जनक्रान्ति की भावना का उजागर किया।


श्रीदेव सुमन सामंतवादी विचारधारा की घोर विरोधी थे और जीवन में बहुत सारे आंदोलनों में भाग लेकर आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत जिला भेज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, दीपक पांडेय, मुकेश सिंह असवाल, त्रिलोक सिंह राणा, भगवती प्रसाद गोदियाल, नगर सोशल मीडिया प्रमुख दिनेश सिंह रावत, भेषज संघ सचिव विवेक कुमार मिश्रा, सुरेंद्र सिंह नेगी, कु किर्तिका, बलबीर सिंह चरण सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।