तृप्ति भट्ट सहित 20 कर्मियों को किया गया कोरोना वारियर्स से सम्मानित

देहरादून: देशभर में इस वक्त कोरोना जैसी वैश्विक महामारी चल रही जिसमे डॉक्टर्स , पुलिस , सफाई कर्मचारी सहित कई संस्थाओं द्वारा अभूतपूर्व काम किया जा रहा है । ऐसे में ऐसे कर्मवीरों का सम्मान किया जाना भी लाजमी है ।



बात उत्तराखंड की करे तो कोरोनाकाल के शुरुआती दौर से लेकर अब जबकि राज्य में आपदा जैसी घटनाएं लगातार घटित हो रहीं है ऐसे में दोहरी चुनोतियों को उत्तराखंड एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में बखूबी निभा रही है ।
वही आज अरिहंत होस्पिटल धर्मपुर के द्वारा देहरादून में एक कार्यक्रम के माध्यम से SDRF के 20 कर्मियों को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया , कार्यक्रम अरिहंत होस्पिटल के संस्थापक एवमं निदेशक अभिषेक जेन के द्वारा तृप्ति भट्ट,  सेनानायक SDRF को एक पेंटिंग भेंट करने के साथ आरम्भ किया, लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की यह खूबसूरत पेंटिंग Minerva institute के छात्रों के द्वारा बनाई गई है।
अरिहंत होस्पिटल के द्वारा निदेशक द्वारा कोरोना से जंग में जनसमुदाय को बचाने एवम जागरूक किये जाने के लिए SDRF के द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों की सराहना ओर प्रशंसा की।
अरिहंत के द्वारा सेनानायक तृप्ति भट्ट/ इंस्पेक्टर जगदीश चंद पन्त, वेदप्रकाश भट्ट, /सब इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक, प्रमोद रावत भूपेंद्र गुसाई, बलबीर सिंह, विजय रायल राणा,नीरज शर्मा/हेडकांस्टेबल पंकज घिल्डियाल परविंदर धस्माना/ आरक्षी पवन रेठान ,विनीत कुमार ,संजय रयान, जगदीश नैनवाल ,मोहित कुमार ,सुनील सजवान, भगत सिंह ,सुरेंद्र शर्मा ,युद्धवीर सिंह ,गजेंद्र भट्ट को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया।