भूधसाव से ताला तोक के 55 परिवार संकट में, 22 परिवारों ने ली विद्यालय व पंचायत घर में शरण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत उषाडा के ताला तोक के निचले हिस्से में आकाशकामिनी नदी के कटाव से हो रहे भूधसाव के कारण 22 परिवारों ने विद्यालयों, पंचायत भवनों में आसरा ले लिया है कुछ परिवारों ने स्यालमी तथा कुछ परिवारों ने दुगलविट्टा में डेरा जमा लिया है। शेष परिवार जीवन व मौत के बीच जीवनयापन करने को विवश बने हुए हैं।ताला तोक में कुण्ड - चोपता मोटर मार्ग का अधिकांश हिस्सा लगातार धसने के कारण सभी व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठा खाली कर दिये हैं! लगातार हो रहे भूधसाव के कारण नौ दुकानों, तीन होम स्टे व दो लॉजों को खतरा बना हुआ है!



राष्ट्रीय मार्ग के प्रयासों से कुण्ड - चोपता मोटर मार्ग पर यातायात बहाल तो कर दिया गया है, तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा ताला - सारी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। ताला तोक में लगातार हो रहे भूधसाव से काश्तकारों की कई हेक्टेयर भूमि व फसले तबाह हो गयी हैं! ग्रामीणों के सन्मुख सबसे बड़ी समस्या मवेशियों को दूसरे स्थान पर ले जाने की बनी हुई हैं। आने वाले दिनों में यदि बारिश का क्रम इसी प्रकार रहा तो कुण्ड - चोपता मोटर मार्ग का लगभग एक किमी हिस्सा, दर्जनों मकाने, दुकानें, लॉज व वन विभाग की चौकी भूधसाव में समा सकते हैं!     जानकारी देते हुए प्रधान कुंवर सिंह बजवाल ने बताया कि ताला तोक के निचले हिस्से में आकाशकामिनी नदी के कटाव से हो रहे भूधसाव के कारण 55 परिवार खतरे की जद में आ गये हैं तथा कुण्ड- चोपता मोटर मार्ग के निचले हिस्से में रह रहे 22 परिवारों को विद्यालय व पंचायत भवन में शिप्ट किया गया है तथा 5 परिवारों ने गाँव से लगभग तीन किमी दूर स्यालमी तोक के झानियो में आसरा ले लिया है।तथा कुछ परिवार दुगलविट्टा में अपने दुकानों व कैम्पों में चले गये है तथा शेष परिवार जीवन व मौत के बीच जीवनयापन करने को विवश बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि आकाशकामिनी नदी के कटाव से हो रहे भूधसाव के कारण ताला तोक में नौ दुकाने खतरे की जद में आ गयी है सभी व्यापारियों ने अपने दुकानों को समेट दिया है तथा तीन होम स्टे योजनाओं व दो लॉज पर कभी भी प्रकृति का कहर बरस सकता है ।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बजवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कुण्ड - चोपता मोटर मार्ग पर यातायात बहाल तो कर दिया गया है मगर मोटर मार्ग का एक किमी हिस्से पर दरारें पड़ने से मोटर मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है!



बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ताल - सारी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर ऊपरी पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है! देखरेख वन पंचायत सरपंच रामचंद्र सिंह बजवाल ने बताया कि तुंगनाथ घाटी में लगातार बारिश होने से आकाशकामिनी का जल स्तर निरन्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है तथा ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की बनी हुई है! ग्रामीण कुवर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि आकाशकामिनी नदी का जल स्तर कम नहीं होता है तो क्षेत्र में बड़ी तबाही होने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है! सारी के ग्रामीण गजपाल भटट् ने बताया कि ताला - सारी मोटर मार्ग पर भूधसाव होने से दलीप सिंह की मकान खतरे की जद में आ गया है।