जिले में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे के साथ दर्जनों ग्रामीण सड़क बंद हुए हैं। कुहेड- मैठाणा- पलेठी मोटर मार्ग बंद होने से दो दिनों से आवश्यक सेवा गैस आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गैस प्रबंधक द्वारा पीएमजीएसवाई के अधिकारी को सड़क खोलने की मांग की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
चमोली जिले में विगत दो-तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे बदरीनाथ नेशनल हाईवे के साथ अन्य सड़कें भी बाधित हो रही है। अब भी कहीं ग्रामीण सड़कें भूस्खलन होने से बंद पड़े हुए हैं। वहीं भारी बारिश से मैठाणा - पलैठी मोटर मार्ग 2 दिनों से बंद पड़ा हुआ है। पीएमजीएसवाई द्वारा इसे खोलने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। मैठाणा गैस एजेंसी के प्रबंधक टीका प्रसाद मैखुरी द्वारा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आवश्यक सेवा के लिए सड़क खोलने की मांग की गई लेकिन उनकी और कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि सड़क बंद होने से वे गैस आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। जिससे जनता को भी दिक्कतें हो रही है।