भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को पार्टी में शामिल करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने विरोध शुरु कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गोपेश्वर में कुंवर प्रणव चैम्पियन का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर भाजपा ने राज्य के सम्मान को ठेस पहुंचाई है।
आम आदमी पार्टी के बदरीनाथ विधानसभा प्रभारी अनूप सिंह रावत ने कहा कि खानपुर विधायक को उत्तराखंड को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर 6 साल के लिये भाजपा की ओर निष्कासित किया गया था। लेकिन पार्टी नेतृत्व की ओर से 13 माह में विधायक को पार्टी में शामिल करना भाजपा के दोहरे चरित्र को प्रदर्शित कर रहा है। कहा कि भाजपा के इस कदम को आप की ओर पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर विधान सभा थराली प्रभारी राधा बल्लभ कन्याल, प्रकाश चन्द्र, सतेन्द्र मुनियाल, विनोद नेगी, केशव लाल, शमीम, अनुराग पोखरियाल, विनोद, मतलूब अली आदि मौजूद थे।