चमोली जिले के दशोली ब्लाक के सैकोट गॉव के शिवालय मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी बड़ी धूम धाम से मनाई गई। शिवालय को जगमगाती रोशनी और फूलों से सजाया गया सजावट में गुब्बारों का भी प्रयोग किया गया।सुबह से ही मंदिर में विशेष चहल पहल देखी गई।
हालांकि कोरोना काल को देखते हुए विशेष सावधानी बरती गई भक्तों के द्वारा राधा माधव को नई पौशाक पहनाई गई। सुबह से ही मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गई और दिनभर मंदिर में पूजा पाठ का दौर चलता रहा। रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म होने के बाद माधव जी आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया मंदिर के पंडित श्री लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल जी ने बताया कि कोरोना की वजह से भीड़ कम ही रही। छोटे बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्य क्रम प्रस्तुत किये गए मंदिर प्रांगण में सभी महिला पुरुषों बच्चों और बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया बच्चों ने राधा माधव का रूप धारण करके सभी का मन मोह लिया।