डीएम का औचक निरीक्षण, सितंबर माह का राशन डीलरों से उठान न करने पर पूर्ति निरीक्षक के वेतन आहरण पर रोक के दिए निर्देश

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को चमोली स्थित राजकीय अन्न भण्डार एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्यान्न स्टाॅक एवं वितरण की जाॅच की। कोठियासैंण स्थित दुकान पर सस्ता गल्ला विक्रेता का बोर्ड चस्पा न मिलने और दुकान में स्टाॅक एवं वितरण रजिस्टर न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल दुकान का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए। वहीं राजकीय अन्न भण्डार चमोली से अभी तक 50 प्रतिशत राशन डीलरों को सितंबर महीने का राशन उठान न कराए जाने पर पूर्ति निरीक्षक के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान चमोली गोदाम में सीलन की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोदाम को ठीक कराने के लिए शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।



राजकीय अन्न भण्डार चमोली में 85 सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के लिए सितंबर महीने तक एडवांस राशन उपलब्ध है। बावजूद इसके 50 प्रतिशत राशन डीलरों से सितंबर माह का एडवांस राशन का उठान एवं वितरण नही कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को फटकार लगाते हुए अगले 5 दिनों में गोदाम से खाद्यन्न का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा मानसून के दृष्टिगत सभी गोदामों को तीन महीने का एडवांस खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अभी तक इसका उठान एवं वितरण न कराया जाना घोर लापरवाही है। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक के वेतन आहरण पर भी रोक लगाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।



कोठियासैंण स्थित सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान के निरीक्षण के दौरान न तो दुकान पर सस्ता गल्ला दुकान का कोई बोर्ड चस्पा मिला और ना ही दुकान में खाद्यान्न स्टाॅक एवं वितरण रजिस्टर पाए गया। इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल दुकान का लाइसेन्स निरस्त कर फिर से दुकान का आवंटन कराने के निर्देश दिए। चमोली स्थित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान के निरीक्षण में राशन वितरण में  खामियां पाई गई। इस दुकान पर 29 राशन कार्ड पंजीकृत हैं। जिसमें से दो राशन कार्ड धारकों को दो बार तीन महीने का एडवांस राशन वितरण किया गया। वही दुकान पर आॅनलाइन राशन कार्ड धारकों की सूची भी चस्पा नही पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता से भी स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सभी सस्ता गल्ला विक्रेता दुकान खुलने एवं बंद होने का समय भी बोर्ड पर चस्पा कराने के निर्देश दिए। ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने पूर्व में ही जिले के सभी 14 गोदामों के लिए खाद्यन्न की तौल हेतु इलेक्ट्राॅनिक कांटे उपलब्ध कराए थे। गोदाम के निरीक्षण के दौरान इनके बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि तौल के लिए इलैक्ट्रानिक कांटे मिलने से बहुत सुविधा हो रही है और इससे गोदाम से खाद्यान्न वितरण में समय भी कम लग रहा है। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह, पूर्ति निरीक्षक डीपी जोशी, पूर्ति निरीक्षक एसएस फस्र्वाण आदि मौजूद थे।