कुदरत का कहर, घाट और थराली के कही गांव में बारिश से भारी नुक़सान

चमोली। चमोली जिले में पिछले एक सप्ताह से देर सांय को भारी वर्षा हो रही है। जिससे लोग डरे सहमें हुए है। भारी वर्षा के कारण कई गांवों को नुकसान भी हो चुका है। तीन लोग अपनी जान भी गंवा चुके है। वहीं रविवार की तड़के भारी वर्षा से घाट विकास खंड के बिजार व पगना तोक में दुना गदेरे में आये भारी मलवे से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि रास्ते टूट गये है। वहीं लोगों के भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। थराली विकास खंड के रतगांव में भी भूस्खलन केस रास्तों के साथ ही घरों को क्षति पहुंची है।



आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार घाट विकास खंड में भारी वर्षा से बिजार व पगना तोक में पेयजल लाइन के साथ ही रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं और कुछ भवनों को भी इस मलवे के कारण आंशिक नुकसान पहुंचा है। जन व पशु हानि की कोई सूचना नहीं है। वहीं थराली के रतगांव में भूस्खलन के के कारण लोगों की काश्तकारी की भूमि के साथ ही रास्ते भी अवरूद्ध हो गये है जबकि कुछ एक भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। तहसील प्रशासन की टीमे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच चुकी है जो क्षति का आंकलन कर रही है।