गैरसैंण : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दो दिवसीय भ्रमण पर चमोली पहुंच रहे है। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने बताया कि मुख्यमंत्री १5 अगस्त को प्रातः 11 बजे हैलीकाप्टर से देहरादून से प्रस्थान कर 11:45 बजे भरारीसैंण हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से कार से भरारीसैंण विधानसभा भवन पहुंच कर 11:50 बजे विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करेंगे।
एडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री विधानसभा भरारीसैंण में विभिन्न विभागीय योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण के आलवा पौधरोपण एवं सम्मान कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 12:35 बजे भरारीसैंण स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करेंगे और रात्रि विश्राम भरारीसैंण में ही करेंगे। अगले दिन 16 अगस्त को प्रातः 7:40 बजे भरारीसैंण से कार से सारकोट गांव पहुंचेंगे और यहां से पैदल ही सारकोट छानी-कोदियाबगड़-दूधातोली ट्रैक से होते हुए पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढवाली की समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अपराह्न 12:30 बजे दूधातोली अस्थाई हैलीपैड से जनपद पिथौरागढ के लिए रवाना होगे।