रेलवे परियोजना को लेकर डीएम ने विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण - लक्ष्मण नेगी

  • रेलवे परियोजना के अंतर्गत नगरपालिका रुद्रप्रयाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को नदी का जल स्तर कम होने पर संगम में अवस्थित घाट के ऊपर जमा हुई रेत का आंकलन खान अधिकारी के माध्यम से कराने, सरकारी भूमि पर निजी व्यक्तियों द्वारा बनाये गए भवनों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने, अधिशासी अभियंता जल संस्थान को नगरपालिका के अंतर्गत पेयजल के समस्त प्राकृतिक स्त्रोत के पानी की लैब टेस्टिंग कराने व रैतोली में पेयजल का सर्वे करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को नगर क्षेत्र में निजी व्यक्तियों द्वारा निर्माण के पश्चात मलबा के ढेर सड़क/गली/ मोहल्ला के आगे छोड़ने पर संबंधित व्यक्तियों के चालान करने व सफाई का पैसा भी सम्बन्धित व्यक्तियों से वसूल कर मलबा हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि घर / सड़क के आगे मलबा पड़ा रहने से बरसात का पानी मलबे में रुकता है व भवनों को ही नुकसान पहुँचता है। साथ ही नगर क्षेत्र में पानी की निकासी हेतु विरोध करने वाले व्यक्तियों पर भी जुर्माना लगाने, नगरपालिका क्षेत्र में हुए रैलिंग कार्यों के दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 
    इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष गीता झींकवान, वार्ड सदस्य सुरेंद्र रावत, लक्ष्मण सिंह, संतोष रावत, उमा देवी, उपजिलाधिकारी सदर वृजेश तिवारी, ईई जलसंस्थान संजय सिंह, एसडीओ महिपाल सिंह सिरोही, ई ओ नगरपालिका सीमा रावत सहित अन्य उपस्थित थे।