तमिलनाडु के स्वामी तिरूज्ञानंदा जी महाराज द्वारा शिव नगरी छोटी काशी हाट शिव मंदिर में ढाई कुंतल घी का दीपक जलाया गया। भक्तों ने पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति के दर्शन किए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तमिलनाडु के स्वामी तिरूज्ञानंदा जी महाराज द्वारा शिव नगरी छोटी काशी हाट शिव मंदिर में ढाई कुंतल घी का दीपक जलाया गया। महाराज द्वारा हर वर्ष अगस्त माह में अपने भक्तों के साथ हाट पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर विशाल दिया जलाया जाता है। बताया जाता है की महात्मा को यहां ज्ञान की प्राप्ति हुई है। शिव नगरी छोटी काशी हाट शिवालय की महिमा का वर्णन स्कंद पुराण में भी है।
बताया जाता है की जो भी भक्त शिव मंदिर में सच्चे मन से मनौती मांगता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। कोरोनावायरस संकट के चलते इस बार महाराज अपने दो भक्तों के साथ छोटी काशी हाट पहुंचे।