उर्गमघाटी की लाइफ लाइन ध्वस्त, भारी नुक़सान, जन जीवन अस्त-व्यस्त - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

भारी बारिस से उर्गम घाटी में जन जीवनअस्त-व्यस्त 



पहाड़ों में हो रही लगातार मुसलाधार बारिस के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कल रात हुई भारी बारिश से हेलंग- उर्गम घाटी मोटर मार्ग सलना गांव के नीचे पावर हाऊस व खबाला में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे उर्गम घाटी की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है। उर्गमघाटी के दर्जनभर गांव की लाइफ लाइन दोस्त होने से क्षेत्र की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।       



 लगातार हो रही बारिश से उर्गम  ग्राम पंचायत के तल्ला बडगिंडा में बुद्धि लाल,सुरेश, सज्जन लाल, समेत दर्जनों परिवार खतरे की जद में आ गये हैं। भारी भूस्खलन से ल्यांरी थैंणा ग्राम पंचायत के पंचधारा तोक में राजेन्द्र सिंह पुत्र मुरूली सिंह की मकान पर खतरा मंडरा रहा है। मकान रहने लायक नही रहा। राजेन्द्र सिंह के परिवार को अन्य जगह दुसरों के घरों में शरण लेनी पड़ी है मकान के ऊपर भारी भूस्खलन जारी है। उर्गम घाटी में हो रही भारी वर्षा से उपजाऊ जमीन समेत फसलें बर्बाद हो गयी हैं। ग्राम पंचायत देवग्राम के मलखोला एवं मलखोला में लोगों के घरों में पानी घुसने से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नोट गदेरे एवं धोबा गदेरे उफान पर होने से जगह - जगह कटाव जारी है।फिलहाल सड़क खुलने में काफी समय लग सकता है!