ऊखीमठ! केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने केदार घाटी का दो दिवसीय भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हर गांव में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक प्रयास किये जायेगे! उन्होंने फाटा के रैल गाँव में रात्रि प्रवास कर गाँव की परम्पराओं से रूबरू हुए तथा त्रियुगीनारायण में भैरव मन्दिर में आयोजित सरलीकरण यज्ञ में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। उनके आगमन पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने केदार घाटी का दो दिवसीय भ्रमण कर गुप्तकाशी, ब्यूगगाड, मैखण्डा, फाटा, रैल, शेरसी,बडासू,, रामपुर, सीतापुर , सोनप्रयाग तथा त्रियुगीनारायण सहित विभिन्न गाँवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी तथा हर समस्या के निराकरण का भरोसा ग्रामीणों को दिया। फाटा के रैल गाँव में रात्रि प्रवास कर विधायक मनोज रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के गाँवों में आज भी ग्रामीणों के बीच प्यार, प्रेम व सौहार्द जीवित है।उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने का आवाहन किया। रैल के ग्रामीणों ने गाँव को यातायात से जोड़ने की मांग की जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया की शीघ्र रैल गाँव को यातायात से जोड़ने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रैल गाँव में क्षेत्रपाल देवता के मन्दिर का सौन्दर्यीकरण पहाड़ी शैली से तथा गाँव में मिलन केन्द्र का निर्माण विधायक निधि से किया जायेगा।त्रियुगीनारायण में विधायक निधि से पहाडी शैली से भैरव मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के बाद आयोजित सरलीकरण यज्ञ में शामिल होते हुए विधायक मनोज रावत ने कहा कि केदार घाटी के पग - पग पर विराजमान हर देवी - देवता का अपना धार्मिक महत्व है तथा इन तीर्थ स्थलों के संरक्षण व संवर्धन के लिए आम जनमानस को आगे आना होगा।
ग्रामीणों ने विधायक के सन्मुख क्षेत्र में उचित स्वास्थ्य सुविधा न होने की मांग रखी जिस पर विधायक मनोज रावत ने कहा कि हेल्पेज व हंस फाऊंडेशन के सयुक्त तत्वावधान में सचल वाहनों द्वारा ग्रामीणों को समय - समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधा दी जायेगी। इस मौके पर प्रधान प्रियंका तिवारी, मनेन्द्र चौहान, सुनील चौहान, मदन सिंह चौहान, कर्मवीर कुंवर, कुवर सिंह चौहान, नन्द किशोर गैरोला,दिवाकर गैरोला, दौलत पंवार, महिपाल कुवर,खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी,सन्दीप झिक्वाण, सहित विभिन्न गाँवों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।