विधायक ने स्वरोजगार स्थापित के लिए चैक एवं कृषि उपकरण वितरित किए - अनुराग थपलियाल

चमोली : जनपद में बाहर से लौटे स्वजन एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है।



शुक्रवार को जनपद के रेखीय विभागों द्वारा बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के चयनित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिया गया। विकास भवन सभागार में बदरीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट के कर कमलों से क्षेत्र के चयनित बेरोजगार युवाओं को कृषि, उद्यान, पाल्ट्री, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट, फूड प्रोसेसिंग, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, मोटर रिपेयर इत्यादि क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु स्वीकृत ऋण धनराशि के चैक एवं कृषि उपकरण वितरित किए गए।
डेयरी विभाग के माध्यम से गंगा गाय महिला डेरी योजनान्तर्गत गुड्डी देवी, प्रतिमा देवी, जया देवी, गोल्डी देवी को 40 हजार धनराशि के चैक वितरित किए गए। वही बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में कल्पी देवी को सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक के रूप में 5 हजार का पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग के माध्यम से चयनित बेरोजगार युवा कन्हैया सिंह, धीरज भारती, पंकज, संतोष कुमार को पाॅली हाउस, मशरूम एवं सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु स्वीकृत धनराशि के चैक वितरित किए गए। कृषि विभाग के माध्यम से दशोली ब्लाक के बाटुला गंाव के नन्दा स्वयं सहायता किसान समूह, कढूण गांव के ज्वाला स्वयं सहायता किसाना समूह एवं कृषक मनवर सिंह को 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इसी तरह पशुपालन, मत्स्य एवं उद्योग विभाग के चयनित लाभार्थियों को भी स्वरोजगार योजनाओं की स्वीकृत धनराशि देकर जल्द स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने चयनित सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना करते हुए हर व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की है। राज्य में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हर कारोबार को स्थापित करने के लिए सब्सिडी युक्त ऋण सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वरोजगार लंबे समय तक अपनी आजीविका साधन होता है इसलिए स्वरोजगार को अपनाने में संकोच न करें और दृढ इच्छाशक्ति एवं पूरी लगन के साथ कारोबार स्थापित करें। ताकि आने वाले समय में इसका भरपूर लाभ मिल सके।



मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में इच्छुक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में हर संभव मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित जिला योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में अभी तक 400 से अधिक बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया है और हर महीने की 10 तारीख को ब्लाक में साक्षात्कार के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी इन योजनाओं का लाभ उठाये और अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक डा. एमएस सजवाण सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारी एवं चयनित लाभार्थी मौजूद थे