बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने उर्गमघाटी पहुंच कर सेवा सप्ताह कार्यक्रम में भाग लिया, सरकार की उपलब्धियां गिनाई - संजय कुंवर उर्गमघाटी

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। 14 से 20 सितंबर तक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। इसी  क्रम में चमोली जनपद के सभी विधानसभा के विधायक इन दिनों अपने अपने क्षेत्रों में गरीब असहाय, दिव्यांग आदि लोगों की मदद कर रहे हैं।  बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट ने आज चमोली के जोशीमठ उर्गम क्षेत्र में पहुंच कर सेवा सप्ताह कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास की जमकर सराहना की साथ ही विधायक महेंद्र भट ने असहाय लोगों की मदद भी की। विधायक ने क्षेत्र में वृक्षारोपण करके प्रत्येक परिवार को एकएक वृक्ष अपने निवास स्थान पर लगाने की बात कही। इस दौरान गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें दूरदूर से लोगों ने अपना इलाज भी करवाया पीपलकोटी स्थित विवेकानंद अस्पताल के द्वारा क्षेत्र में दवाइयों का वितरण भी किया गया।