बदरीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड के समीप रहा बाधित !
पड़गासी पांगरपुडा क्षेत्र में हो रही बारिश से लामबगड नाले में आया उफान
लामबगड क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुआ हाईवे बंद, हाईवे के दोनों और लगी वाहनों की लंबी कतार।बदरीनाथ सहित माणा बॉर्डर के लिए खाद्य आपूर्ति ले जा रहे ट्रकों के पहिये थमे,बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्री वापस पांडुकेश्वर और जोशीमठ की तरफ लौटे।